मेरा नाम चीन चीन चीन चू

howrah_bridge posterयाद है की नहीं ये मस्त गाना? ये गाने ने तो उस जमाने में ठहाका मचा दिया था।
क्या बात करूँ ? वो अजीबो गरीब चीनी कॉस्च्यूम में हेलेन का बार की सीढ़ियों से उतरना; उसकी आँखें जबरदस्ती चीनी दिखाने के लिए क्या क्या नहीं किया,? वो सीधी ऊपर की और उठायी भँवरे; ऐसे लग रहा था की वो आँखें सदीओं से आश्चर्य- चकित रह गयी हैं; वो धारिओ वाला टी शर्ट्स पहने हुए कहलाते हुए नौजवान जो हेलन के इर्द गिर्द मजाकिए तरीके में डांस कर रहे हैं। भाई वाह!
और ओ पी नय्यर साहब ने क्या म्युज़िक बनाया? डांस की शुरुआत में एक वेस्टर्न ताल से शुरू होता है और फिर अंतरे में फटाक से वो ही, अपना जाना मन हिंदुस्तानी ताल – कहरवा!- धा गी नाक तीन , धा गी नाक तीन। अलबत्ता हेलन तो घूमती रहती है, बेफिक्र।
और अपने पिता तुल्य दादा मुनि क्या करते हैं? वो ही जो हमेशा करते हैं;, एक टेबल पे बैठे हुए, होठों पर सिगरेट से धुंआ उड़ाते हुए – मुख पे भाव ऐसा जैसे पूछते हो “अरे बच्चों, ये क्या लगा रखा है तुम सबों ने ?” कुछ पलों में हेलन खुद उसके पास थिरकती थिरकती आती है तो वो देतें है केवल एक मीठी सी मुस्कान।
हमारे सदीओ पुराने विलन के एन सिंह का भी जवाब नहीं। वो अपना कोई नया दाव आजमाने की प्लानिंग में जुटे हुए है, देखा आपने? डिरेकता साब ने जो बूरा काम उनको दिया है वो तो निभाना पड़ेगा न?

अच्छा वो नाजुक सा पंखा जो आप हेलन के हाथ में देखते हैं वो पेकिंग से सीधा इम्पोर्ट करवाया था डायरेक्टर साब ने। कोई ऐसा वैसा देशी पंखा नहीं चलेगा, हाँ!
खड़े खड़े बजाने वाले म्यूजिसियन भी अपना व्हाइट जैकेट और ब्लेक बो-टॉय में सजे हुए कितने सुहाने लगते हैं?
कुछ आधा गाना ख़त्म होते होते वो पहले वाले टी शर्त में डांस करने वाले नौजवान अब खलासी बनके आ जाते हैं!
अब ये मत पूछिए के यहाँ डांस ख़त्म और विलन साब क्या करेंगे? उनके साथी गुंडे डांस बार को विविध हथियार लेके घेर लेंगे। के एन सिंघ साब ऑर्डर करेंगे “जग्गू , एक भी बचने न पाएं!”

क्या आप ये ही गाने को प्रथम तरंग पे सुन ना चाहेंगे?


3 thoughts on “मेरा नाम चीन चीन चीन चू

  1. Yes, definitely.

    On Sun, 12 Apr 2020 at 18:03, Musings, Music & More wrote:

    > rajendranaik posted: “याद है की नहीं ये मस्त गाना? ये गाने ने तो उस जमाने
    > में ठहाका मचा दिया था। क्या बात करूँ ? वो अजीबो गरीब चीनी कॉस्च्यूम में
    > हेलेन का बार की सीढ़ियों से उतरना; उसकी आँखें जबरदस्ती चीनी दिखाने के लिए
    > क्या क्या नहीं किया,? वो सीधी ऊपर की और उठायी भँवरे; ऐसे ”
    >

    1. ये गाना चीनी लोगोने हड़प लिया था । वो लोग कुछ भी खा जाते हैं ।उगलवा लेता हूँ । कुछ देर रूकिए, जनाब

Leave a Reply to Rajnikant VyasCancel reply