सांवरे सांवरे …..

सांवरे सांवरे …..

कहतें हैं की एक बार भैरवी – सदा सुहागन- राग गाना बजाना शुरू करो तो और कोई राग में जाना असंभव है. शायद इसी लिए उसे आखिर में पेश किया जाता होगा. हमारे भारत रत्न सितार वादक पंडित रवि शंकर जी ने इसे फिल्म अनुराधा के इस गाने में कैसे बखूबी पेश किया है ! इसे पेश किया है एक और भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने. प्रथम तरंग जैसे वाद्य में उसे बजाने की कोशिश करना एक चुनौती है – आप ही देखिये मैं किस हद तक कामयाब हुआ

मैंने ये बजाया अमरीकाके फ्लोरिडा स्थित टांपा शहर में और ये था प्रथमसंस्था के लाभारथे जो बरसों से भारत के वंचित बच्चों के लिए अविरत कार्य कर रही है. देखिये उनका काम pratham.org पे


Leave a Reply