The English version of the obituary is just below the Hindi version
मेरे गुरुजी उस्ताद हलीम जाफर खान की जीवन साथी रफ़ीकाजी कल, फरवरी ९, २०२३ बांद्रा, मुंबई में जन्नत नशीन हो गयीं.

हर साल की तरह जनवरी में गुरूजी की याद में सालाना कार्यक्रम ‘खिराज’ आयोजित किया जाता है जिसमे इस साल मैं शामिल नहीं हो सका उसकामुझे बड़ा अफ़सोस है की मैं रफ़ीका जी को नहीं मिल पाया.

मेरा और मेरी पत्नी रंजना का जितना गुरूजी का साथ रहा उतना ही रफ़ीकाजी के साथ सम्बन्ध रहा. मैने १९९० के दशक में जब गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत गुरूजी के चरणों मैं साधना लगभग ४ साल कीं. तब हर दिन सुबह सुबह चलते चलते बांद्रा रेक्लेमेशन स्थित उनके घर पहुँच जाना, गुरूजी को उठाना , उनके साथ आमने सामने बैठ रियाज़ शुरू हो जाना, न कुछ ज्यादा बोलना, बस जो भी गुरूजी बजाये वो बजाना – या यूँ कहो बजाने की कोशिश करना. कुछ ठीक से न बजे तो ‘परवा नहीं, फिर शुरू हो जाओ’ – गुरूजी कहते.

रियाज़ दौरान, कुछ आधे घंटे मैं रफ़ीकाजी की हौले हौले रूम में चलते आना, हाथमें गरम चाय के दो कप लिए, चुपचाप कप गुरु-शिष्य के बीच दरी पर हलके से रखना, थोड़ा मुस्कुराना और वापस अपने रसोईघर की और चले जाना – ये था हर रोज का कार्यक्रम. ऐसे लगता है की ये सब रियाज़ की प्रक्रिया का एक अभिन्न हिस्सा ही था. शायद गुरु शिष्य परंपरा इसके बिना अधूरी सी रह जाती, या यूँ कहो की उनकी चाय से रियाज़ सम्पूर्ण होता था. उनकी ये तस्वीर मेरे दिमाग में हमेशा चित्रित रहेगी.

अल्लाह आपके आत्मा को चीर शांति बक्षे.
—————-x————–x————-x———-x————–x————-
In memoriam od Rafika jee – my Guru’s devoted life partner
My Guru Ustad Halim Jaffer Khan’s wife Rafika jee – JANNAT NASHEEN
Rafika jee, my late Guruji’s wife, breathed her last yesterday, Feb 9, 2023 at her Bandra home. Feeling so sad to have missed meeting her at the last annual event in January to commemorate Khan Saheb’s memory.
May the merciful God grant eternal peace to her soul that has now reunited with her soulmate in the heaven.
During my taalim under the strict Guru Shishya Parampara in the Nineties, I used to walk down to their home at Band stand, daily in the early morning hours, wake the Ustad up and then we would sit down to do our riyaaz together for one hour- me, seated directly in front of the Gurujee, trying to match his taans to my taans, often failing to catch up.
Exactly midway through the riyaaz session, Rafika jee would slowly appear, with two mugs of sweet-smelling tea, then place the mugs on the carpet, between the Guru and the disciple, smile at us and then walk back to her kitchen. That was, so to say, a part of the Riyaz for us. That is the image of hers that will remain etched in my memory, along with that of the great Ustad.
Rest in peace, Rafika jee.