वो कौन होगा भला ?
September 13, 2023
सच कहूँ तो संगीतमय ज़िन्दगी में कई बार महसूस किया है की मैं नहीं कोई और बजा रहा है. दिमाग चल रहा है, उंगलियां बाज पे घूमती है लेकिन जैसे कोई अदृश्य शक्ति ने मुझे घेर रखा है.वो कौन होगा भला ? माँ सरस्वती देवी?